हरिद्वार। आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नया रूप सामने आया। पिछले कुछ समय से राज्य में घूम रहे हरीश रावत आम आदमी के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
हरिद्वार जनपद के चांदपुर में आज हरीश रावत भैंसागाड़ी चलाते नजर आये। उन्होंने इस दौरान पथरी क्षेत्र में ओलावृष्टि से खेतों खडी फसल को हुये नुकसान का जायजा लिया। वहीं खेतों में जाकर वहां किसानों से बात भी की तथा उनकी दिक्कतों पर उन्हें सांत्वना दी।

