उत्तराखंड : 1430 विद्यालय होंगे विलय, शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

@शब्द दूत ब्यूरो 

देहरादून ।  प्रदेश के 1430  विद्यालयों का विलय किया जायेगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज सचिवालय में विभागीय समीक्षा के दौरान यह आदेश जारी किए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कि राजनैतिक दबाव के चलते कई स्कूल खोल दिए गए।

उन्होंने कहा कि 10 से कम छात्र संख्या वाले 600 प्राथमिक और एक ही कैंपस में संचालित 830 स्कूलों का विलय की कार्यवाही हर हाल में एक अप्रैल से पहले कर दी जाये। नया शैक्षिक सत्र नई व्यवस्था से ही चलेगा।  इन स्कूलों में छात्र संख्या कम होने से शिक्षकों का सदुपयोग नहीं हो रहा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विलय करने पर जहां स्कूलों में छात्र संख्या बढेगी वहीं विलय होने वाले स्कूलों को शिक्षकों को यहां तैनात किया जा सकेगा।  इससे पहले उत्तराखंड में शिक्षा विभाग  करीब 300 स्कूलों का विलय कर चुका है।  हाईस्कूल में हाईस्कूल का हेडमास्टर और इंटर मीडिएट स्तर के स्कूल में प्रधानाचार्य स्कूल का नियंत्रक अधिकारी होगा। जिन जिलों में विलय की प्रक्रिया समय पर पूरी न होगी वहां के सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

समीक्षा के दौरान लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों में निजी स्कूलों की मान्यता पर हर महीने के पहले बुधवार को शासन स्तर पर बैठक होगी। इसमें विभागीय आरओ से लेकर सचिव और शिक्षा मंत्री भी शामिल रहेंगे। एक ही दिन मान्यता के सभी प्रकरणों का निरस्तारण होगा। इसी प्रकार आरटीई की मान्यता के जिला स्तर पर मान्यता बैठक होगी। निजी स्कूलों की समस्याओं और उनसे जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए राज्य और जिला स्तर पर सुनवाई प्रकोष्ठ बना दिए गए हैं। राज्य स्तर पर अपर निदेशक-माध्यमिक और अपर निदेशक-बेसिक इस प्रकोष्ठ के प्रभारी होंगे। जबकि जिला स्तर पर सीईओ इस प्रकोष्ठ की अध्यक्ष होंगी। प्रधानाचार्य और हेडमास्टर के रिक्त पदों पर स्कूल मे वरिष्ठ शिक्षकों को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। स्थायी नियुक्ति होने तक स्कूल की सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उसकी होगी। पूर्व में स्थापित 475 मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। खासकर माध्यमिक स्तर के स्कूलों में अतिथि शिक्षक नियुक्त होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा करेंगे। यह संवाद वर्चुअल क्लासरूम के जरिए किया जाएगा। सभी सीईओ को इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं। संवाद सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

विभागीय समीक्षा के दौरान सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम, शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, निदेशक-एआरटी सीमा जौनसारी, एडी रामकृष्ण उनियाल, महावीर सिंह बिष्ट, अजय नौडियाल, रघुनाथ लाल आर्य, कंचन देवराड़ी, आशारानी पैन्यूली, कुलदीप गैरोला, पीके बिष्ट, सुभाष भट़्ट, मेहरबान सिंह बिष्ट, कमला बड़वाल, हेमलता भट्ट, नरवीर सिंह बिष्ट, जेपी यादव आदि मौजूद थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:समर स्टडी हाल स्कूल में आयोजित रंगोत्सव में छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2023) काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-