धूमाकोट। हरीश रावत इन दिनों उत्तराखंड में अपने अनोखे तरीके के लिए चर्चित हो रहे हैं। बिच्छू घास की चाय, सड़क पर छोले भटूरे खाते हुये और गन्ने के खेत में जाकर गन्ना काटना।
आज धूमाकोट पहुंचे हरीश रावत ने क्रिकेट खेल रहे बच्चों के बीच पहुंच कर बैट थामकर शाट लगाये। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अपने बीच देखकर बच्चे काफी रोमांचित हो गये। हरीश रावत भी बच्चों के बीच काफी समय तक रहे।
दरअसल आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धूमाकोट, जिला पौड़ी में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी नैनीडांडा (पौड़ी) द्वारा आयोजित “कार्यकर्ता सम्मेलन/जनसभा” कार्यक्रम में पहुंचे थे।