काशीपुर । सीएए के विरोध और पदोन्नति में आरक्षण को लेकर पूर्व रोस्टर लागू करने की मांग को लेकर यहां पंत पार्क में आधा दर्जन संगठनों ने धरना दिया।
भीम आर्मी एकता मिशन, इंकलाबी मजदूर केंद्र, एस सी एस टी वेल्फेयर एसोसिएशन, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र तथा एस सी एस टी ओबीसी टीचर एसोसिएशन के सैकड़ों लोग आज यहाँ पंत पार्क में इकट्ठा हुये और धरना देते हुए नारेबाजी की।
धरने में हरिओम सिंह भजन सिंह विनोद कुमार डॉ जसवंत सिंह चितरंजन सिंह मनप्रीत अजय गौतम हिमांशु गौतम खिमानंद जोशी विनोद गोतम समेत अनेक लोग मौजूद थे।