
काशीपुर । पुलिस प्रशासन द्वारा कांवरियों के स्वागत के लिये लगाये जाने वाले भंडारों पर रोक लगाने से यहाँ लोग भड़क गए हैं। इसके विरोध में आज तमाम लोगों ने उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह को ज्ञापन देकर भंडारों पर रोक लगाने के निर्णय को रद्द करने की मांग की है।
बता दें कि काशीपुर में फ्लाईओवर का निर्माण किया गया थाह जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ियों के नगर आगमन पर पुराने मार्ग में परिवर्तन करते हुए नए मार्ग पर भंडारे पर रोक निर्धारित की थी।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने स्वयंसेवकों से कोतवाली प्रभारी से मिलने की बात कही थी। साथ ही कहा कि इस बार ढेला पुल से लेकर कांवड़ियों के मार्ग पर कोई भंडारा आयोजित नहीं किया जाएगा। वहीं, भंडारे के लिए आयोजकों को पुलिस से स्वीकृति लेनी होगी।

पुलिस प्रशासन के इस निर्णय को लोगों ने आस्था पर चोट बताया है। वहीं सोशल मीडिया पर इस निर्णय का जमकर विरोध हो रहा है।