काशीपुर । चीन से काशीपुर लौटे सभी व्यक्तियों की जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग को उनमें कोरोना वायरस के लक्षण न मिलने से अधिकारियों ने चैन की सांस ली है। चीन से लौटे ऐसे लोगों में पांच महिलायें और तीन पुरुष हैं। जबकि एक व्यक्ति गदरपुर का है। दरअसल सीएमओ कार्यालय से यहां चिकित्सा अधीक्षक को नौ लोगों की सूची भेजी गई थी।
इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक डा. वी के टम्टा ने शब्द दूत को बताया कि सभी लोग स्वस्थ हैं। तथा उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गये। उन्होंने बताया कि उनकी जांच दिल्ली एयरपोर्ट पर भी हो गई थी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के इन सभी लोगों पर नियमित नजर रखी जा रही है। चीन से लौटे इन लोगों में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के हैं।
मोबाइल कंपनी में कार्यरत एक महिला भी वहां कांफ्रेंस में भाग लेने गई थी। फिलहाल काशीपुर में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।