Breaking News

रामनगर में वन भूमि की अवैध बिक्री का बड़ा खुलासा! दलालों के कई नाम उजागर, प्रशासन की कार्रवाई तेज

@शब्द दूत ब्यूरो (10 दिसंबर 2025)

रामनगर। पुछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण और विवाद के बीच अब इस सरकारी वन भूमि की अवैध बिक्री से जुड़ा बड़ा खेल सामने आया है। सोशल मीडिया पर कई अवैध कब्जेदार खुलकर बता रहे हैं कि उन्होंने सलीम, ताहिर, डॉक्टर, बाबू, अंकल जैसे दलालों से वन भूमि खरीदी है। आरोप है कि सरकारी वन भूमि का सौदा 1 लाख से 2.5 लाख रुपये तक में किया गया।

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग ने ताहिर सहित कई लोगों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज करवाई हुई है, जिसमें वन भूमि को खुर्दबुर्द करने के गंभीर आरोप हैं। यही नहीं, शासन स्तर पर करवाई गई एसआईटी जांच में भी इसी नेटवर्क के कई नाम सामने आए थे।

सूत्रों का कहना है कि वर्षों से वन विभाग की जमीन को निजी प्लॉट बताकर बेचने का गोरखधंधा चल रहा था। इस पूरे नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत की भी शिकायतें हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों ने बिना किसी अधिकार के वन विभाग की भूमि को भूखंडों की तरह बेचा और भोले-भाले परिवारों को नकली कागज और रसीदें देकर ठगा गया।

अतिक्रमण हटने के बाद अब पीड़ित परिवार मांग कर रहे हैं कि वन भूमि बेचने वाले असली दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। वहीं प्रशासन भी मामले की गहराई से जांच की तैयारी में जुट गया है। सामाजिक संगठनों ने भी कहा है कि अवैध बिक्री से लाभ कमाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, और बेघर हुए परिवारों को न्याय मिलना चाहिए।

जिला प्रशासन और वन विभाग अब इन भू-माफियाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। एडीएम विवेक राय ने बताया कि रामनगर के भू-माफियाओं को कड़े प्रावधानों के तहत जल्द ही निरुद्ध किया जाएगा। वन विभाग के पास इनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं।

जिस भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया है, उसकी सुरक्षा के लिए प्रमुख सचिव वन आर.के. सुधांशु ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कब्जा हटाई गई जमीन पर तारबाड़ लगाई जा रही है और एक वॉच टावर भी तैयार किया जाएगा, ताकि भविष्य में कोई भी वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण न कर सके।

रामनगर में खुलासों के बाद अब सबकी निगाहें प्रशासन की आगामी कार्रवाई और जांच में सामने आने वाले अन्य नामों पर टिकी हैं।

Check Also

भवाली: दो नाली की लीज पर बनी मस्जिद ने कब्जाए 43 नाली सरकारी जंगल! प्रशासन–वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) नैनीताल/भवाली। नैनीताल जनपद के भवाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-