Breaking News

काशीपुर नगर निगम को मिले 35 नए सफाई वाहन, महापौर दीपक बाली ने स्वच्छता रैली निकालकर किया शुभारंभ, मास्टर प्लान के प्रथम चरण की शुरुआत, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (27 नवंबर 2025)

काशीपुर। नगर निगम काशीपुर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में आज बड़ा कदम उठाया गया। नगर निगम परिसर से महापौर दीपक बाली ने 35 नए सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पूरे शहर में एक विशाल स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें पार्षद, अधिकारी, नगर निगम कर्मचारी, एसएसजी समूह की महिलाएं, पर्यावरण मित्र, भाजपा पदाधिकारी और आम जन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

महापौर दीपक बाली ने कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत संकल्प और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में काशीपुर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाना निगम का लक्ष्य है।

इन नए सफाई वाहनों की विशेषताओं के बारे में महापौर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में काशीपुर नगर निगम को 35 आधुनिक वाहन सौंपे गए थे। इन वाहनों पर वार्डवार वाहन नंबर,कंप्लेंट नंबरतथा सुपरवाइजर का मोबाइल नंबर अंकित है।इससे किसी भी वार्ड का नागरिक सीधे सुपरवाइजर से संपर्क कर सकता है यदि वाहन उनके घर तक न पहुंचे।

सभी वाहनों में GPS सिस्टम और जन-जागरूकता ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। जल्द ही निगम में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम शुरू होगा, जिसके माध्यम से यह पता चल सकेगा कि कौन सा वाहन किस रूट पर है और कहां कोई लापरवाही हुई है। फरवरी तक इस सिस्टम के पूर्ण रूप से चालू होने की उम्मीद है।

महापौर ने बताया कि सफाई व्यवस्था को तीन चरणों में सुधारने की योजना बनाई गई है।
आज शुरू हुआ पहला चरण घर-घर से कचरा संग्रहण और रूट मैप आधारित वाहन संचालन पर केंद्रित है।

रैली में 35 नए वाहनों के साथ पाँच पुराने सुधारित वाहन और 200 हाथ-ठेले भी शामिल किए गए, जिन्हें आज कचरा प्रबंधन कंपनी को विधिवत हैंडओवर किया गया। सफाई एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि वाहन केवल काशीपुर शहर में कचरा संग्रहण के लिए ही उपयोग हों,
निजी उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। ईंधन, मरम्मत तथा अनुरक्षण की जिम्मेदारी एजेंसी की होगी,तीन दिन के भीतर एक समर्पित अनुरक्षण कर्मी नगर निगम में तैनात करना अनिवार्य होगा।

इस अवसर पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जो नगर निगम से शुरू होकर किला क्षेत्र एवं अन्य प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस निगम कार्यालय में समाप्त हुई। इस दौरान स्वच्छता के संदेश दिए गए कि—घर का कचरा सड़क पर न फेंकें,गीले और सूखे कचरे को अलग रखें,निगम की सफाई गाड़ी में ही कचरा दें,वन-टाइम प्लास्टिक का उपयोग न करें। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने काशीपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प दोहराया।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-