@शब्द दूत ब्यूरो (17 नवंबर 2025)
उधम सिंह नगर। रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में मदरसा सोसाइटी द्वारा कथित रूप से अवैध रूप से कब्जाई गई करीब आठ एकड़ सरकारी भूमि को खाली कराने की तैयारी तेज हो गई है। नगर निगम आयुक्त ने एसएसपी उधम सिंह नगर को पत्र लिखकर कब्जा हटाने से पहले पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि कार्रवाई में किसी तरह की बाधा न आए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने के सख्त अभियान पर काम कर रहा है। एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि रुद्रपुर के खेड़ा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जे की जांच और नाप-जोख पूरी कर ली गई है। इस संबंध में नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
दो दिन पहले राजस्व, नगर निगम, डीडीए और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ड्रोन सर्वे के साथ जमीन का विस्तृत निरीक्षण किया था। एडीएम ने बताया कि प्रशासन ने चार मुख्य बिंदुओं पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया है।
आपको बता दें कि 14 नवंबर 2025 को की गई कार्रवाई में मदरसा सोसाइटी को आवंटित 2.53 एकड़ भूमि से अधिक करीब 8 एकड़ सरकारी/नजूल भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया।संयुक्त विभागीय टीम ने 14.11.2025 को सर्वेक्षण शुरू किया है, जिसके उपरांत अतिरिक्त भूमि को कब्जा मुक्त किया जाएगा। अतिरिक्त कब्जे को हटाने के लिए हाई कोर्ट का भी आदेश मौजूद है। पास स्थित चामुंडा देवी मंदिर की लगभग 1.5 एकड़ भूमि पर भी कब्जा हटाने की कार्रवाई प्रस्तावित है।
सूत्रों के अनुसार, खेड़ा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति यूपी बॉर्डर से जुड़ी होने के कारण यहां अवैध बस्तियां बसाने की कोशिशें पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिस पर सरकार लगातार निगरानी बनाए हुए है।
नगर निगम की ओर से एसएसपी को भेजे गए पत्र में कब्जा हटाने से पहले सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता करने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया गया है।
जिला प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से इस भूमि को कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, किच्छा, पंतनगर, दिनेशपुर और गदरपुर क्षेत्रों में भी सरकारी जमीनों पर बड़ी मात्रा में अवैध कब्जे चिह्नित किए गए हैं, जो सैकड़ों एकड़ में फैले हुए हैं। प्रशासन जल्द ही इन सभी स्थानों पर भी कार्रवाई आगे बढ़ा सकता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
