Breaking News

हरिद्वार में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार ध्वस्त, धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई

@शब्द दूत ब्यूरो (15 नवंबर 2025)

हरिद्वार। उत्तराखंड में अवैध कब्जों पर सरकार की सख्त नीति के तहत हरिद्वार जिले में एक और अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। लक्सर तहसील के सुल्तानपुर के पास स्थित नेहादपुर सुठारी गांव में ग्राम समाज की भूमि पर बनी यह मजार दो सप्ताह पूर्व नोटिस जारी किए जाने के बाद आज तड़के बुलडोज़र चलाकर हटाई गई।

जानकारी के अनुसार, एसडीएम सौरभ अस्वल की मौजूदगी में बड़ी प्रशासनिक टीम और भारी पुलिस बल को तैनात कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। किसी भी संभावित विवाद से बचने के लिए पूरे क्षेत्र को पहले सील कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रशासन को मौके से कोई अवशेष या व्यक्ति नहीं मिला।

जिले के विभिन्न हिस्सों में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मजारें बनाकर कब्जे किए जाने की शिकायतें प्रशासनिक सर्वे में सामने आई थीं। इसी सिलसिले में नेहादपुर सुठारी की इस अवैध संरचना को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए खादिम को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित अवधि में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि राज्य सरकार की अवैध कब्जों पर जीरो टॉलरेंस की नीति है और उसी के अनुरूप कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि धामी सरकार अब तक लगभग 9500 एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा चुकी है, साथ ही 560 से अधिक अवैध मजारों को ध्वस्त किया जा चुका है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी इसी कड़ाई के साथ जारी रहेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-