@शब्द दूत ब्यूरो (04 नवंबर 2025)
हरिद्वार। राज्य में अवैध कब्जों और धार्मिक ढाँचों के नाम पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की मुहिम लगातार जारी है। मंगलवार को हरिद्वार के पावर हाउस पथरी क्षेत्र में सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी एक अवैध मजार को प्रशासनिक टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार, संबंधित अवैध संरचना को पहले ही नोटिस जारी किया गया था। नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद भी जब निर्माण नहीं हटाया गया, तो सिंचाई विभाग और नगर प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के तहत की गई। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान अवैध संरचना के नीचे कोई अवशेष या कब्र जैसी चीज नहीं मिली। यह पूरी तरह से अतिक्रमण कर बनाई गई संरचना थी।
डीएम दीक्षित ने यह भी स्पष्ट किया कि हरिद्वार जिले में एक सुनियोजित तरीके से सरकारी भूमि पर कई अवैध मजारे खड़ी की गई हैं, जिन पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई जारी है। सभी को नोटिस देकर समयसीमा दी गई है और समय पूरा होने पर कानूनी कार्यवाही के तहत ध्वस्तीकरण किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे या धार्मिक ढांचे को बर्दाश्त न करने की बात कही है। उनके निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक 550 से अधिक अवैध मजारों को ध्वस्त किया जा चुका है।
सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि कानून और सरकारी भूमि की रक्षा के लिए की जा रही है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अवैध निर्माण न करे, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

