Breaking News

 तहसील में हंगामा: एसडीएम पर बाबू से मारपीट और राइफल तानने का आरोप, एसडीएम बोले बदसलूकी की थी, जांच के आदेश

एसडीएम ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें दफ्तर छोड़ने को कहा। बाबू ने रिलीविंग ऑर्डर की बात कही तो एसडीएम भड़क गए और कुर्सी फेंककर मारी, फिर डंडे से पीटने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने होमगार्ड की राइफल उठाकर जान से मारने की धमकी दी।

@शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2025)

आगरा। एत्मादपुर तहसील में  उस समय हड़कंप मच गया जब एसडीएम और राजस्व बाबू के बीच गंभीर विवाद हो गया। राजस्व बाबू वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि एसडीएम सुमित सिंह ने उन्हें दफ्तर के अंदर बंद कर डंडे से पीटा, कुर्सी फेंककर मारी और फिर सुरक्षा में तैनात होमगार्ड की राइफल उठाकर उन पर तान दी।

जानकारी के अनुसार, बाबू वीरेंद्र सिंह शुक्रवार सुबह दूसरे तल पर बने अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। तभी एसडीएम सुमित सिंह अपने सुरक्षा कर्मी के साथ संग्रह अनुभाग पहुंचे और कमरे को अंदर से बंद कर लिया। आरोप है कि एसडीएम ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें दफ्तर छोड़ने को कहा। बाबू ने रिलीविंग ऑर्डर की बात कही तो एसडीएम भड़क गए और कुर्सी फेंककर मारी, फिर डंडे से पीटने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने होमगार्ड की राइफल उठाकर जान से मारने की धमकी दी।

विवाद बढ़ता देख तहसील के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना के बाद तहसील में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी संघ ने इस मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, एसडीएम सुमित सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि बाबू अनुशासनहीनता कर रहा था, जिसे लेकर सामान्य नोकझोंक हुई। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, आगरा के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने आपात बैठक बुलाई।

“एसडीएम सुमित सिंह का व्यवहार लंबे समय से अमर्यादित है। पहले भी वे कई कर्मचारियों से अभद्रता कर चुके हैं। राजस्व बाबू के साथ हिंसा अस्वीकार्य है। डीएम से मांग की गई है कि तुरंत निलंबन कर कार्रवाई की जाए।”

कर्मचारी संघ ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को ज्ञापन सौंपा और एत्मादपुर तहसील में धरना देने की चेतावनी दी।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा“मैं सुबह खेरागढ़ में था, अब मामले की जानकारी मिली है। जो भी आरोप सामने आए हैं, उनकी जांच कराई जाएगी और जो दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-