@शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर 2025)
काशीपुर। दिल्ली में 27 सितंबर को होने जा रहा अखिल भारतीय मुस्लिम महासम्मेलन अंतिम चरण की तैयारियों में है। सम्मेलन का उद्देश्य गंगा-जमुनी तहज़ीब, भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम दुनिया तक पहुँचाना है।
काशीपुर से आज रात दो बसों का काफ़िला दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इन बसों को काशीपुर नगर निगम के मेयर दीपक बाली ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड से हज़ारों लोग इस महासम्मेलन में शिरकत करेंगे।
काशीपुर से रवाना हुआ यह काफ़िला उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के क्षेत्रीय संयोजक (उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश) डॉ. मोहम्मद हसन नूरी की अगुवाई में निकला।
डॉ. नूरी ने कहा कि यह महासम्मेलन देश में शांति और भाईचारे का संदेश देगा। उन्होंने बताया—
“हमारा नारा है हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई… आपस में हैं भाई-भाई। हम धर्मनिरपेक्ष भारत का समर्थन करते हैं। सम्मेलन का उद्देश्य है हिंदुस्तान को आतंकवाद, दहशत और मॉब लिंचिंग से मुक्त करना। हम नफ़रत की दीवारें तोड़कर मोहब्बत के पुल बनाएंगे और गंगा-जमुनी तहज़ीब को मज़बूत करेंगे। हिंदुस्तान को विश्वगुरु बनाने का संकल्प ही इस मंच का असली मक़सद है।”
इस मौके पर नदीम मिर्जा बेग, मोहम्मद आरिफ खान, अजहर मलिक, मोहम्मद अहमद, अली अनवर, नौशाद, मोहम्मद सलीम, हबीबुर्रहमान उर्फ बबलू, डॉ. मोहम्मद वासिफ आलमगीर एडवोकेट, दिलशाद हुसैन एडवोकेट, शमशेर खान, शाकिर अंसारी, रईस अहमद सैफी, मोहम्मद उसमान, सईद अहमद, अब्बास सैफी, इदरीश सैफी, साहिब सकलेनी, फिरोज खान, मौ. यामीन, मौ. युनुफ, मौ. ताहिर समेत कई लोग मौजूद रहे।
सम्मेलन को लेकर उत्साह चरम पर है और इसे देश की एकता और भाईचारे की नई तस्वीर के रूप में देखा जा रहा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal