मौके पर आपातकालीन टीमें और फॉरेंसिक विशेषज्ञ तुरंत पहुंचे और रनवे को पूरी तरह से सील कर दिया गया। शव के अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
@शब्द दूत ब्यूरो (08 जुलाई 2025)
इटली के मिलान एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक भयावह विमान हादसा हो गया, जब रनवे पर मौजूद एक व्यक्ति विमान के जेट इंजन में फंस गया। इंजन की तेज खींचतान से उसका शरीर क्षणभर में कई टुकड़ों में बिखर गया। हादसा इतना गंभीर था कि एयरपोर्ट प्रशासन को तत्काल प्रभाव से हवाई अड्डा बंद करना पड़ा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह व्यक्ति रनवे के पास कार्यरत था और किसी तकनीकी प्रक्रिया के तहत वहां मौजूद था, तभी वह विमान के चालू इंजन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रोक दी गईं और 19 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा।
मौके पर आपातकालीन टीमें और फॉरेंसिक विशेषज्ञ तुरंत पहुंचे और रनवे को पूरी तरह से सील कर दिया गया। शव के अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस हादसे ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल और निगरानी के तौर-तरीकों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal