@शब्द दूत ब्यूरो (13 दिसंबर 2024)
सिवनी। यहाँ घंसौर में पंचायत समन्वयक अधिकारी मीटिंग में शराब पीकर पहुंच गया। सीईओ बैठक ले रही थीं। उन्होंने उसकी अवस्था को देखकर भांप लिया। उन दोनों की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूरा घटनाक्रम इस प्रकार हुआ। सिवनी के घंसौर में शनिवार एक सरकारी कार्यक्रम में पंचायत समन्वयक अधिकारी शिव कुमार शराब पीकर पहुंचा और जमकर हंगामा किया था । इसके बाद जब जिले की सीईओ श्रद्धा सोनी ने जैसे ही पंचायत कर्मचारी दफ्तर आया तो उससे सवाल-जवाब शुरू कर दिया।
यहाँ देखिये बातचीत का अंश
सीईओ- कल कुछ हंगामा किए हो?अधिकारी- जी मैम, कल थोड़ा ज्यादा पी लिए थे। सीईओ- क्यों ज्यादा पी ली थी? अधिकारी- जी मैमसीईओ- आज तो नहीं पिए अधिकारी- नहीं सीईओ- लग तो रहा हैअधिकारी- नहींसीईओ- पिए हो ना थोड़ी सीअधिकारी- नहीं मैमसीईओ- कुछ नहीं बोलेंगे, सही-सही बता दो, कोई बात नहीं समझते हैं हम, पिए हो?अधिकारी- हां, थोड़ा सा मैम जी, मैं सब चीज का समाधान जानता हूं. मैं आपको जानता हूं, आई एम सॉरीसीईओ- गलती तो की थी, ऑफिस में पीकर आना चाहिए क्या?अधिकारी- नो, नहींसीईओ- फिर क्यों पीकर आए हो, कल भी पीकर आए थे। इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ था हम लोग का
मामले को लेकर जनपद सीईओ श्रद्धा सोनी ने बताया कि पंचायत समन्वयक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र भेजा गया है। निर्देश मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।