Breaking News

युद्ध में जन्म-युद्ध में ही मौत… इजराइली हमले में गई जुड़वां बच्चों को जान, मां पूछती रही सवाल- हमारी क्या गलती?

@शब्द दूत ब्यूरो (04 मार्च, 2024)

गाजा में इजराइली हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बल्कि इसके विपरीत यह और भयानक होता जा रहे हैं. हाल ही में गाजा के राफा शहर में इजराइली सेना ने रातभर हवाई हमले और बमबारी की. इस हमले में एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 नवजात भी शामिल थे.

हमास-इजराइल के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए इस जंग के कुछ दिन बाद ही रानिया अबू अंजा ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. हाल ही में इजराइली सेना ने राफा में एक घर पर हवाई हमला किया, इस हमले में एक परिवार के 14 लोगों की मौत हो गई. मारे गए सभी 14 लोगों में से 5 बच्चे थे, जिसमें से 2 नवजात थे. अंतिम संस्कार के दौरान रानिया ने बताया कि उसकी शादी के 11 साल के बाद उसने इन बच्चों को जन्म दिया था.

एक परिवार के 14 लोगों की मौत

इसी हमले में रानिया के पति की भी मौत हो गई. 3 मार्च को उसके परिवार के 14 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान रानिया अपने 2 बच्चों में से एक को अपने सीने से लिपटाकर रखी हुई थी. यह मंजर वहां पर स्थित सभी लोगों को अंदर ही अंदर तोड़ रहा था. दोनों नवजात में एक लड़का था और एक लड़की थी, दोनों का नाम वेसम और नईम अबू अंजा था. सफेद कफन में लपेटे गए दोनों बच्चों में से एक मां की गोद में था, वह उसके सिर पर बार-बार अपना हाथ फेर रही थी और वहीं दूसरा वहीं मौजूद व्यक्ति की गोद में था, कफन के नीचे से बच्चे का कपड़ा दिखाई दे रहा था.

4 महीने पहले हुआ था बच्चों का जन्म

रानिया बार-बार रो पड़ रही थी, वहां मौजूद लोग उसको सांत्वना दे रहे थे. जब बच्चों को दफनाए जाने का समय आया और उससे बच्चों को मांगा गया तो उसने उन्हें देने से इनकार करते हुए धीमी आवाज में कहा कि इन्हें मेरे पास ही छोड़ दो. शोक के वक्त मौजूद रिश्तेदारों ने कहा कि इन बच्चों का जन्म सिर्फ 4 महीने पहले ही हुआ था. रानिया ने कहा कि अब मैं जिंदा कैसे रहुंगी. उसने कहा कि हम सब सो रहे थे, हम लड़ भी नहीं रहे थे उन बच्चों की क्या गलती थी.

हमले में मारे गए परिवार के सभी सदस्यों को ब्लैक बॉडी बैग में पैक कर के एक लाइन से रखा गया था. सभी शव से लिपट कर रो रहे थे. उनमें से एक आदमी एक मासूम बच्चे के शव से लिपट कर रो रहा था, बाकी लोग उसे सांत्वना दे रहे थे. रानिया ने कहा कि वह उम्मीद करती है कि आने वाले पवित्र महीने रमजान से पहले युद्ध विराम हो जाए. गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इजरायली सेना के हमले में गाजा में 30,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, इस क्षेत्र को बर्बाद कर दिया गया है और इसकी ज्यादातर आबादी को उखाड़ फेंका गया है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नेपाल और फ्रांस से मिला दुनिया को सबक :सत्ता को अहंकार छोड़कर जनता से जुड़ना होगा

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल पिछले कुछ वर्षों में विश्व राजनीति में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-