Breaking News

छह लाख की चप्पल से पेपर में नकल करने का सबसे तगड़ा और लेटेस्ट जुगाड़

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर, 2021)

चोरी करने का एक नया और अनोखा तरीका खोज लिया गया है। ये तरीका बेहद अत्याधुनिक है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है। दरअसल, रीट परीक्षा में नकल कराने और करने के प्रयासों के चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं। ये ऐसा मामला है, जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे।

मामला ये है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में बीकानेर में पुलिस ने नकल गिरोह के शातिर मुखिया समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास एक चप्पल पकड़ी गई है, जिसमें ब्लूटूथ लगा था। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर आने के बाद सभी लोग चौंक गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह डिवाइस लगी चप्पल के जरिये परीक्षा में नकल कराने के लिये सक्रिय था। इस चप्पल की कीमत छह लाख रुपये है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक 25 लोगों ने ऐसी चप्पलें खरीदी हैं।

पुलिस ने इस चप्पल समेत कई मोबाइल और सिम भी बरामद की है। ये कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रही है, मगर ये हकीकत है। चोरी का मामला अब बहुत हाईटेक हो गया है।

Check Also

महापौर दीपक बाली बरसे विधायक अरविंद पांडे पर, खोला मोर्चा, बोले— “काशीपुर को हल्दीघाटी नहीं बनने दूंगा, मुख्यमंत्री धामी को कमजोर करने की साजिश बर्दाश्त नहीं”देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-