@शब्द दूत ब्यूरो (27 अक्टूबर 2025)
दुबई/काशीपुर। काशीपुर के महापौर दीपक बाली इन दिनों दुबई में आयोजित एशिया पैसिफिक सिटीज समिट एंड मेयर्स फोरम में बतौर भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर भाग ले रहे हैं। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में दुनिया के विभिन्न देशों से आए जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और नगर निगम के विज़न को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान महापौर दीपक बाली ने भारत के अयोध्या, जयपुर, सूरत, त्रिपुरा और जालंधर सहित कई शहरों व विदेशी मेयरों के मेयरों से मुलाकात की और शहरी विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग और अनुभव साझा करने पर सार्थक चर्चा की।
महापौर बाली ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत, विशेषकर उत्तराखंड के काशीपुर का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक पल है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस फोरम में हुई चर्चाओं और अनुभवों से काशीपुर के विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

