Breaking News

बिग ब्रेकिंग :केरल में राष्ट्रपति मुर्मु के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान भारी चूक , धंस गया हेलिपैड का हिस्सा, राष्ट्रपति सुरक्षित, जांच के आदेश

@शब्द दूत ब्यूरो (22 अक्टूबर 2025)

केरल के पथनमथिट्टा जिले में बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, जिस हेलिपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा, उसका एक हिस्सा धंस गया। हालांकि, सतर्कता और मौके पर मौजूद सुरक्षा टीम की तत्परता से राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित रहीं।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मु सबरीमाला मंदिर के दर्शन और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए केरल पहुंची थीं। हेलीकॉप्टर के उतरते ही हेलिपैड का एक भाग नीचे धंस गया, जिससे हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा झुक गया। तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए हेलीकॉप्टर को धंसी हुई जगह से सुरक्षित बाहर निकाला।

अधिकारियों के मुताबिक, जिस हेलिपैड पर लैंडिंग हुई थी, उसका कंक्रीट हाल ही में डाला गया था और वह पूरी तरह सेट नहीं हुआ था। यही वजह रही कि हेलीकॉप्टर के वजन के कारण सतह नीचे धंस गई। घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया और एहतियात के तौर पर आगे के कार्यक्रमों के लिए हेलीकॉप्टर लैंडिंग की व्यवस्था फिर से जांची गई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनका कार्यक्रम तय समय पर जारी रहा। हादसे की सूचना के बाद प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न दोहराई जाए।

Check Also

उत्तराखंड :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को पहुंचेंगे देहरादून, 8140 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 नवंबर 2025) देहरादून।उत्तराखंड राज्य गठन की रजत …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-