@शब्द दूत ब्यूरो (06 अक्टूबर 2025)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का आज निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे और मतगणना एक ही दिन की जाएगी। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
पहले चरण के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर होगी। वहीं, दूसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर, जांच 21 अक्टूबर और नामांकन वापस लेने की तिथि 23 अक्टूबर तय की गई है।
बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। इस बार करीब 14 लाख नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। राज्य में लगभग 14 हजार मतदाता ऐसे भी हैं जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है। पूरे प्रदेश में 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
निर्वाचन आयोग ने पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए कई नए प्रावधान किए हैं। अब प्रत्येक मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1,500 से घटाकर 1,200 कर दी गई है। ईवीएम पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें और बड़े फॉन्ट में क्रम संख्या दिखाई जाएगी। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर भी रोक रहेगी।
निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता तुरंत लागू कर दी है। सभी राजनीतिक दलों को अब प्रचार और रैलियों में आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा। बिहार की जनता एक बार फिर तय करेगी कि राज्य की सत्ता किसके हाथों में जाएगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal