@शब्द दूत ब्यूरो (05 अक्टूबर 2025)
वृंदावन। प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब होने के कारण उनकी रोज़ सुबह की पदयात्रा को अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया गया है। आश्रम की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि महाराज लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें नियमित डायलिसिस करानी पड़ती है।

महाराज श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में रह रहे हैं। प्रतिदिन सुबह लगभग 4 बजे वे सोसाइटी से निकलकर श्री हित राधा केली कुंज आश्रम की ओर पैदल चलते हैं, और उनकी झलक पाने के लिए हजारों भक्त रास्ते में खड़े हो जाते हैं।
पिछले दो दिनों से महाराज पदयात्रा पर नहीं निकल पाए थे, जिससे लगभग सभी भक्त अनजान स्थिति में दर्शन की प्रतीक्षा करते रहे। इसी कारण, उनके आश्रम की ओर से सोशल मीडिया पर भक्तों से अपील की गई है कि वे रास्ते पर खड़े होकर प्रतीक्षा न करें।
पदयात्रा पहले भी कई अवसरों पर स्थगित हो चुकी है, और इस बार स्वास्थ्य संबंधी कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। आश्रम का कहना है कि महाराज के स्वास्थ्य में सुधार होने पर ही पुनः यात्रा पुनरारंभ की जाएगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal