Breaking News

राहुल गांधी के साथ भाजपा विधायक आदिति सिंह का फोटो, भाजपा विधायक को बता रहे ज्योति मल्होत्रा

@शब्द दूत ब्यूरो (22 मई 2025)

सोशल मीडिया पर झूठ का बोलबाला है। इसका जीता जागता प्रमाण पिछले दिनों वायरल हुई एक तस्वीर है। दरअसल यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें राहुल गांधी एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि राहुल गांधी का ज्योति मल्होत्रा से सबंध। अब आपको हकीकत बताते हैं कि तस्वीर की सच्चाई क्या है?

तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि यह मुलाकात राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई। जब ज्योति मल्होत्रा यात्रा में शामिल हुई थी.। लेकिन, इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह जानना बेहद जरूरी है। वायरल तस्वीर में जो महिला नजर आ रही हैं, वह ज्योति मल्होत्रा नहीं बल्कि बीजेपी विधायक अदिति सिंह हैं।

अदिति सिंह उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर से विधायक हैं. अदिति सिंह पहले कांग्रेस में भी रह चुकी हैं। यह तस्वीर साल 2017 की है, जब अदिति सिंह और राहुल गांधी की मुलाकात हुई थी।

दरअसल आज के डिजिटल युग में किसी भी नेता के साथ फोटो लेना जितना आम है, उतना ही आम हो गया है फोटो को एडिट करना। फोटोशॉप और अन्य आधुनिक ऐप्स की मदद से किसी भी चेहरे को दूसरे चेहरे में बदला जा सकता है और पूरी कहानी को ही नया रूप दिया जा सकता है।राहुल गांधी की अदिति सिंह और केरल की महिला की तस्वीर के साथ भी यह किया गया है।

हालांकि आपको यह बताने की जरूरत नहीं कि इस तस्वीर को वायरल करने वाले आखिर हैं कौन?

इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने तस्वीर के वायरल होने के बाद कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “देश की एकता अखंडता के खिलाफ ये देशद्रोही, राहुल गांधी के साथ फोटोशॉप कर एक जासूस का फोटो लगा रहा है, जबकि राहुल गांधी के साथ बीजेपी विधायक की विधायक अदिति सिंह है, ऐसी नीचता करने वालों का यूपी डीजीपी और यूपी पुलिस संज्ञान लें।”

 

Check Also

हर बरसात में डूबते शहर: जलभराव की समस्या पर एक व्यापक विश्लेषण, आकस्मिक आपदा नहीं है जलभराव

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में हर वर्ष बरसात का मौसम केवल किसानों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-