Breaking News

29 मई से 2 जून…. अगर आपने भी यह मैसेज सोशल मीडिया पर फारवर्ड किया है तो आप सबसे बड़े…. साबित हो गये? जानने के लिए इस खबर को पढ़ें और पढ़े लिखे बनें

@शब्द दूत ब्यूरो (21 मई 2025)

नयी दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर कुछ लोग जाने अनजाने बिना सही जानकारी के ऐसे मैसेज फारवर्ड कर रहे हैं जिनका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि मुझे जानकारी है मैं आपको बता रहा हूँ। यदि आप भी पढ़े लिखे होने के बावजूद ऐसा कर रहे हैं तो आप अपने बारे में स्वत: ही आकलन कर लीजिए कि आप कितने ज्ञानी हैं?

आपने  सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे पोस्ट या मैसेज देखे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि मौसम में संभावित बदलाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है। 29 मई से 2 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी। सावधान रहें सतर्क रहें।

नहीं, यह जानकारी सही नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय (DGCD) ने 29 मई से 2 जून 2025 तक 45-55 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ घातक गर्मी की चेतावनी जारी करने का कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।विशेष रूप से, एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट जिसमें दावा किया गया था कि इस अवधि के लिए ऐसी चेतावनी जारी की गई है, को फर्जी करार दिया गया है। PIB (प्रेस सूचना ब्यूरो) और IMD ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। IMD की मई 2025 की मौसम भविष्यवाणी में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में कुछ क्षेत्रों में सामान्य से अधिक तापमान और गर्मी की लहर की संभावना का उल्लेख है, लेकिन 55 डिग्री सेल्सियस तक तापमान या 10 बजे सुबह से 3 बजे दोपहर तक बाहर न निकलने की सलाह जैसी कोई विशिष्ट चेतावनी नहीं है।नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय मौसम संबंधी चेतावनियां जारी नहीं करता, क्योंकि यह जिम्मेदारी पूरी तरह से IMD की है। सही जानकारी के लिए, हमेशा IMD की आधिकारिक वेबसाइट (mausam.imd.gov.in) या उनके सोशल मीडिया हैंडल्स की जांच करें।

तो आपको फिर बता दें कि यह दावा बिल्कुल फर्जी है। यह दावा फर्ज़ी है, केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

मौसम एवं जलवायु से संबंधित आधिकारिक जानकारी हेतु वेबसाइट mausam.imd.gov.in पर विजिट कीजिए।

Check Also

हर बरसात में डूबते शहर: जलभराव की समस्या पर एक व्यापक विश्लेषण, आकस्मिक आपदा नहीं है जलभराव

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में हर वर्ष बरसात का मौसम केवल किसानों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-