@शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर 2024)
मुरादाबाद। यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में एक दिलचस्प घटना हुई।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान मेयर विनोद अग्रवाल भी भीड़ के साथ वहां पहुंच गए। वह रक्तदान शिविर में गए और बेड पर लेट गए। इसके बाद डॉक्टर ने जब ब्लड निकालने की कोशिश की तो उन्होंने इससे मना कर दिया और उठकर जाने लगे। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है।
दावा किया जा रहा है कि विनोद अग्रवाल सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए रक्तदान शिविर में गए थे लेकिन रक्तदान किया नहीं। अब वीडियो वायरल हो रहा हैऔर सोशल मीडिया पर भाजपा नेता की जमकर किरकिरी हो रही है। हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स भाजपा नेता की खिंचाई कर रहे हैं।