@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त 2024)
रामनगर। चुकुम गांव के निवासियों के लिए वर्षों से बारिश का मौसम खतरों से खेलने का मौसम बन जाता है। ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते कोसी नदी में उफान आने से यहाँ नाले उफान पर आ जाते हैं। इस दौरान अपने रोजमर्रा के काम काज निपटाने के लिए ग्रामीणों को उफनते नालों में से अपनी जान जोखिम में डालकर गांव तक आना जाना करन पड़ता है।
आज दोपहर मोहान में हुई भारी बारिश के चलते यहाँ नदी नाले उफान पर आ गए। इस दौरान ग्रामीण अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर कोसी नदी पार करते हुए दिखाई दिए। इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो गांव के ही किसी निवासी ने बनाया है।
बताया जाता है कि ग्रामीण काफी लंबे समय से यहाँ पुल की मांग करते आये हैं लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसे में कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना कीसंभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।