Breaking News

बड़ी खबर :निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव तारीखों की घोषणा की, तीन चरणों में होगा चुनाव, 4 अक्तूबर को आएगा परिणाम, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (16 अगस्त 2024)

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने कश्मीर में चुनाव का ऎलान कर दिया है। यहाँ तीन चरणों में चुनाव होंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को पाेलिंग होगी। जबकि परिणाम 4 अक्तूबर को आयेंगे। यहाँ 10 वर्ष बाद विधानसभा चुनाव होंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 11838 मतदान केंद्र हैं । हर केंद्र पर औसतन 735 वोटर ह।  महिलाओं और दिव्यांग के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। 19 अगस्त को अमरनाथ यात्रा खत्म हो रही, 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 87 लाख 9 हजार वोटर्स हैं। जम्मू-कश्मीर की जनता बदलाव चाहती है। जम्मू-कश्मीर की आवाम तकदीर बदलना चाहती है। जम्मू-कश्मीर में 11 हजार बूथ होंगे। मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहे थे ।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव विश्व में सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया थी। लोकसभा चुनाव में कई रिकॉर्ड बने। चुनाव से पूरी दुनिया में संदेश गया। लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरा पड़ाव है।

Check Also

काशीपुर :मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में उमड़ा महिलाओं का सैलाब, विरोधियों के हौसले पस्त, भाजपाई हुये गदगद, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2025) काशीपुर । भाजपा महिला मोर्चा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-