@शब्द दूत ब्यूरो (11 अगस्त 2024)
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मिलेगा। पेरिस ओलंपिक 2024 में ओवरवेट होने की वजह से फाइनल से ठीक पहले डिसक्वालीफाई हो गई थी। अब स्टार पहलवान विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा में बड़ा फैसला किया गया है। हरियाणा में विनेश फोगाट के वापस लौटने पर भव्य स्वागत समारोह किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा।
यह फैसला विनेश फोगाट को लेकर सर्व खाप की तरफ से एक महापंचायत में लिया गया। इस महापंचायत में बड़ा फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जब विनेश फोगाट वापस आएंगी तो खापें उनका स्वागत करेंगी। और गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा।