@शब्द दूत ब्यूरो (09 अगस्त 2024)
मुरादाबाद। बांग्लादेश में पढ़ रही मुरादाबाद की आंचल सैनी सकुशल घर वापस आई। दरअसल बांग्लादेश में हुए सरकार के तख्ता पलट के बाद से बांग्लादेश में हर जगह अराजकता का माहौल फैला हुआ है। हिंदू मंदिर तोड़े जा रहे हैं और हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है।
वहीं इस बीच बांग्लादेश में भारत के पढ़ रहे छात्र-छात्रा की घर वापसी हुई है, जिसमें मुरादाबाद की आंचल सैनी भी शामिल हैं। आंचल सैनी बांग्लादेश के गाजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा हैं। जो इन हालातों के बीच इंडियन एंबेसी की मदद से अपने देश भारत वापस लौट पाई हैं। एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा ने बांग्लादेश में हो रहे अराजकता के माहौल के बारे में बताया। वहीं बेटी के सकुशल वापस आने पर आंचल सैनी के परिजन बहुत खुश है।