@शब्द दूत ब्यूरो (04 जुलाई 2024)
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग पंडाल में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने पहली कार्यवाही करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। 121 लोगों की मौत के मामले में हाथरस पुलिस ने 5 टीमों को गठन किया। मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर की तलाश की जा रही है।
मामले में कुछ महिलाओं से पूछताछ भी की गयी है। साथ ही 100 से अधिक लोगों की सीडीआर खंगाली जा रही है। इसके साथ ही न्यायिक जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसे 2 महीने के अंदर रिपोर्ट सबमिट करनी होगी।