जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सैकड़ों आतंकियों के घुसने की खबर है। पुलिस महानिदेशक ने भी इसकी पुष्टि की है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि कहा कि राज्य में 200 से 300 आतंकवादी किसी वारदात की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर गोलीबारी करते हुए पाकिस्तान ने तमाम आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करायी है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सीमा पार से बड़ी संख्या में आतंकवादी राज्य में घुसने में कामयाब रहे हैं हालांकि घुसपैठ निरोधक व्यवस्था ने कई घुसपैठियों का सफाया कर उनकी कई कोशिशें विफल कर दी हैं।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सीमावर्ती पुंछ जिले के दौरे पर थे। जहाँ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘(जम्मू कश्मीर में) सक्रिय आतंकवादियों की संख्या 200 से 300 तक है। यह आंकड़ा सामान्यत: स्थिर नहीं रहता है और ऊपर-नीचे होता रहता है।
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू- कश्मीर क्षेत्रों में बड़ी संख्या में संघर्ष विराम उल्लंघन हो रहा है। (अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप) कनाचक, आर एस पुरा और हीरानगर में और पुंछ, राजौरी, उरी, नांबला, करनाह और केरन में नियंत्रण रेखा पर ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी भी खबरें हैं कि बड़ी संख्या में आतंकवादी राज्य में घुस आये हैं। उन्होंने कहा कि इस तरफ आने के बाद कुछ मुठभेड़ हुई और कुछ आतंकवादियों का सफाया भी हुआ। गुलमर्ग सेक्टर में दो पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार किये गये और गांदेरबल में चार दिन के अभियान में दो आतंकवादी मारे गये।
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर कुछ आतंकवादी देखे गये हैं और हमने उनके खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद राज्य की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि जम्मू, लेह और कारगिल में स्थिति शांतिपूर्ण है तथा कश्मीर में चीजें सुधर रही हैं।