@शब्द दूत ब्यूरो (03 मार्च 2024)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की झलकियां सामने आ रही हैं. गुजरात के जामनगर में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की सगाई तो साल 2023 जनवरी में ही हो गई थी. इसके बाद अब कपल 12 जुलाई 2024 को शादी करेंगे. मार्च की शुरुआत में ही फैमिली ने प्री-वेडिंग फंक्शन्स रख दिए जिसमें देश और दुनिया के कई सारे सितारे शिरकत कर रहे हैं. इंटरनेशनल स्टार रिहाना भी इस दौरान नजर आईं और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी. जान्हवी कपूर संग उनका एक वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. इसके अलावा ओरी संग भी रिहाना ने डांस किया. इस दौरान का भी वीडियो सामने आया है.
सोशल मीडिया पर रिहाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ओरी और रिहाना आपस में बात करते नजर आ रहा है. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं. रिहाना इस दौरान ओरी संग डांस तो कर ही रही हैं लेकिन साथ में उनके साथ बातें करती भी नजर आ रही हैं. वे ओरी के कान में कुछ कहती हुई नजर आ रही हैं. इसपर ओरी भी ओके कहते हैं. जवाब में रिहाना कहती हैं- ‘आई लाइक देट’.
लोग कर रहे हैं रिएक्ट
लोग भी इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. हमेशा सितारों से घिरे रहने वाले ओरी से रिहाना भी वंछित नहीं रह पाईं और उनके साथ घुलती-मिलती नजर आईं. एक शख्स ने इस वीडियो पर लिखा- ये ओरी को भी साथ ले जा ना. एक दूसरे शख्स ने लिखा- रिहाना कह रही होगी कि मेरे सिर में दर्द रहता है इसलिए मेरे सिर पर हाथ रखकर सेल्फी लेना. एक अन्य शख्स ने लिखा- सिर्फ ओरी ही अपना जीवन सही से जी रहा है. एक अन्य शख्स ने लिखा- वही मैं सोच रहा था कि आखिर ओरी की कोई भी फोटो अभी तक अंबानी पार्टी से नहीं आई. अब आ गई.