@शब्द दूत ब्यूरो (12 फरवरी 2024)
झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के झाबुआ में आयोजित एक जनसभा में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 सीटें जिताने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए एक फार्मूला सुझाया है।
बीते रोज हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोक सभा चुनाव में 370 सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगी। उन्होंने कहा कि संसद में विपक्षी नेता भी कह रहे हैं कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी।
प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से आगामी चुनाव में भाजपा को लोकसभा की 543 में से 370 सीट जिताने के लिए पिछले तीन चुनावों में प्रत्येक बूथ पर पार्टी को मिले सबसे अधिक मत की तुलना में 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने को कहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह लोक सभा चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए झाबुआ नहीं आए हैं, बल्कि हालिया विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में मिले जबरदस्त समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद देने की खातिर एक ‘सेवक’ के रूप में आए हैं। भाजपा ने हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है।