आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

*आज का पंचांग एवं राशिफल*

आचार्य धीरज याज्ञिक

*२५ सितम्बर २०२३*

सम्वत् -२०८०
सम्वत्सर – नल (पिङ्गल)।
सूर्यगति – दक्षिणायन |
मास – भाद्रपद (भादौ)।
पक्ष – शुक्ल।
ऋतु – शरद।
दिन – सोमवार।
तिथि – एकादशी रात्रि – ०१:३४ मि. तक उपरांत द्वादशी।
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा दिन – ०९:१० मि. तक उपरांत श्रवण।
योग – अतिगण्ड दिन – ०१:५४ मि. तक उपरांत सुकर्मा।
पंचक – नहीं है।
भद्रा – स्वर्ग की दिन – ०३:४४ मि. से रात्रि – ०१:३४ मि. तक है।
मृत्युबाण – नहीं है।
मूल – नहीं है।
चंद्र राशि – मकर।
सूर्य राशि – कन्या।
सूर्य नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी।
दिशाशूल – पूर्व में।
अभिजित मुहूर्त – नहीं है।
राहुकाल – दिन – ०७:३१ मि. से ०९:०१ मि. तक।
सूर्योदय – ०६:०५ मि.।
सूर्यास्त – ०६:०३ मि.।
व्रत – पद्मा एकादशी।
पर्व – पद्मा एकादशी ।

*आज विशेष -* *पद्मा एकादशी व्रत सबका,कर्मा एकादशी (बिहार,झारखंड),डोलाग्यारस (मध्यप्रदेश),ओणम (केरल),जल झूलनी एकादशी (राजस्थान),श्रीविष्णु परिवर्तन उत्सव मध्याह्न श्रवण नक्षत्र में,सर्वार्थ अमृत सिद्धियोग दिन – ०९:१० मि. से।*

*कल विशेष -* *पारण एकादशी व्रत का दिन – ०७:३७ मि. से,श्रवण द्वादशी,वामन द्वादशी भगवान वामन की जयंती मध्याह्न में,इंद्र के निमित्त ध्वज लगाना चाहिए,दुग्ध (दूध) त्याग व्रत,दधि (दही) दान,विष्णु श्रृंखलयोग दिन – ०७:३७ मि. तक,भौम जया सिद्धयोग रात्रि – ११:११ मि. से।*

राशिफल

मेष राशि – आज कार्यों में रुकावट आ सकती है।कार्यस्थल पर सावधानी बरतें।अपने से बड़ों के प्रति समर्पित रहें,परन्तु शत्रुओं से सावधान भी रहें|

वृष राशि – आज मांगलिक कार्यों में खर्च होगा परन्तु विरोधी सक्रिय रहेगें।कारोबार में विस्तार होगा।नए मित्र बनेंगे जो बाद में लाभकारी सिद्ध होंगे।धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।

मिथुन राशि – आज पारिवारिक सोहार्द बनाकर रखें।किसी की मदद से कार्य पूर्ण होंगे।व्यापार में परिवर्तन के योग है,सुखद समाचार प्राप्त होंगे।

कर्क राशि – आज अपने कार्य से खुश रहेंगे तथा समय के साथ स्थिति अनुकूल बनेगी।जीवनसाथी का व्यवहार मनोबल बढ़ाएगा।कर्ज लेने की स्थिति निर्मित हो सकती है।

सिंह राशि – आज सहकर्मियों के साथ उचित व्यवहार करें।व्यापार स्थापित करने का विचार सफल होगा।नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं।

कन्या राशि – आज समय अच्छा चल रहा है।सप्रयोजन यात्रा से लाभ होगा।महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो सकते हैं।नेत्र में पीड़ा हो सकती है।

तुला राशि – आज समय का ध्यान रखें।परिवारजनों के सहयोग से कार्य संपन्न होगा।जायदाद संबंधित मामले सुलझ सकते हैं।न्यायपक्ष मजबूत होगा।

वृश्चिक राशि – आज दिन भर आलस्य हावी रहेगा।जरूरी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें।लेन-देन मक सावधानी रखें।पुराने मित्रों से भेंट होगी।निवेश से लाभ संभव है।

धनु राशि – आज लाभ संभव है,जीवनसाथी के व्यवहार में परिवर्तन आयेगा।वाहन सुख संभव है।यात्रा हो सकती है।शत्रुओं से सावधान रहें|

मकर राशि – आज अपनों से संबंध कमजोर होंगे।कार्य को करने से पहले समझें और समर्पित रहें,तो ही सफल होंगे।सतर्कता से निवेश करें।न्यायपक्ष कमजोर रहेगा।

कुंभ राशि – आज समय रहते कार्यों को पूर्ण करें।लंबे समय रुका कार्य पूर्ण होगा।मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।विवादों से बचें।

मीन राशि – आज कार्य आत्मविश्वास से पूर्ण करें।किसी बडे़ कार्य में सफलता मिलेगी।घरेलू खर्च बढ़ेंगे।पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है।जल्दबाजी में गलत फैसले लेने से बचें।

आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
प्रयागराज।
संपर्क सूत्र-09956629515
08318757871

Check Also

काशीपुर:समर स्टडी हाल स्कूल में आयोजित रंगोत्सव में छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2023) काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-