Breaking News

साहब छुट्टी दे दीजिए, बड़ी मुश्किल से अच्छा रिश्ता मिला है, सिपाही का छुट्टी का प्रार्थना पत्र हुआ वायरल

@शब्द दूत ब्यूरो (11 सितंबर 2023)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आपको पत्रकार पोपटलाल की पीड़ा का ध्यान होगा। शादी में देरी होने से वह काफी दुखी रहता है। ये तो एक सीरियल के पात्र की कहानी मात्र है लेकिन पुलिस विभाग में तैनात एक सिपाही की स्थिति भी पोपटलाल की तरह है हालांकि उसके अधिकारियों ने अपने सिपाही की पीड़ा को महसूस कर लिया।

दरअसल फर्रुखाबाद में तैनात सिपाही राघव चतुर्वेदी को लड़की वाले देखने के लिए आ रहे थे। जिसके लिए सिपाही राघव चतुर्वेदी  ने जो छुट्टी का प्रार्थना पत्र दिया वह वायरल हो रहा है हालांकि आगरा के शाहगंज के रहने वाले सिपाही की छुट्टी मंजूर कर ली गई। वर्तमान में उनकी तैनाती पांचालघाट चौकी पर है। सिपाही का कहना है कि अपनी परेशानी को यदि ईमानदारी से अफसरों के सामने रखा जाए तो कोई समस्या नहीं होती है।

छुट्टी का सिपाही का प्रार्थना पत्र जो वायरल हुआ है ,यहां पढ़िए-

सेवा में,
श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय (सदर)
जनपद – फतेहगढ़
विषय- शादी करने के लिए कन्या दर्शनार्थ अवकाश
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी के पिताजी ने प्रार्थी को दूरसंचार के माध्यम से सूचित किया कि वह प्रार्थी के लिए कन्या देखने जा रहे हैं। प्रार्थी की पुलिस में नौकरी लगे तीन वर्ष होने जा रहे हैं। अभी तक प्रार्थी का विवाह नहीं हुआ है। महोदय पुलिस के लड़को के शादी के रिश्ते भी न के बराबर आते हैं। श्रीमान बड़ी ही मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है। महोदय प्रार्थी की विवाह की आयु भी अपनी अन्तिम सीढ़ियों पर है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्राथी को दिनांक 3/09/23 से 5 दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। महोदय की महान कृपा होगी।
प्रार्थी
का. ब57 राघव चतुर्वेदी
थाना कादरीगेट, जनपद फर्रूखाबाद

सिपाही के छुट्टी मांगने का अनोखा तरीका देख सीओ ने उसकी सीएल स्वीकृत कर दी। इंस्पेक्टर विनोद शुक्ला ने बताया कि समय-समय पर जरूरतमंद दरोगा और सिपाहियों को छुट्टी दी जाती है। छुट्टी देने में कोई समस्या नहीं है। यदि अपनी परेशानी को ईमानदारी से अफसरों के सामने रखा जाए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-