Breaking News

बड़ी खबर:डाक्टर के हाथ पैर बांधकर चप्पलों से पीटा और सड़क पर घसीटा, आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला?

दो लोग नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

@शब्द दूत ब्यूरो (06सितंबर 2023)

झांसी। एक डाक्टर को गांव के कुछ लोगों ने हाथ पैर बांध कर चप्पलों से पीटते हुए बुरी तरह घसीटा। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो व्यक्तियों व कुछ अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के ग्राम  मऊरानीपुर में एक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र आर्य झांसी रोड रतोसा तिगैला पर अपना क्लीनिक चलाते हैं। बीते रविवार को वह मोहल्ला टीला शिवगंज स्थित अपने घर पर बैठा हुआ था। बताया जाता है कि इसी दौरान कुछ लोग उसके घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट कर घसीटते हुए बाहर ले आए। यहां उस डॉक्टर को लोगों ने पहले तो रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा और फिर ठेले पर बैठाकर पूरे मोहल्ले में जुलूस निकाला।
इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट करने वालों ने  डॉक्टर  आरोप लगाया है कि वह अपने घर पर एक-दूसरे से प्रेम करने वाले लड़का-लड़की की मुलाकात करा रहा था। जानकारी होने पर लड़की के परिवारवालों ने गुस्से में आकर डॉक्टर को पकड़कर चप्पलों से पीट दिया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मऊरानीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

इस बाबत मऊरानीपुर थानाध्यक्ष तुलसीराम पाण्डेय ने बताया कि डाक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई।  दो लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

Check Also

उत्तराखंड: पत्राचार की औपचारिकता के बजाय योजनाओं और कार्यों के क्रियान्वयन पर जोर दें,एसीएस राधा रतूड़ी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर 2023) देहरादून । अपर मुख्य सचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-