@शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2022)
झाँसी। समाज में वृद्ध माता – पिताओं के साथ हो रहे उपेक्षापूर्ण व्यवहार तथा वृद्धाश्रम में भेजने जैसी कुप्रथाओं को रोकने के लिए ‘सत्य सनातन संस्कृति मंच’ श्रवण सपूत सम्मान परंपरा के माध्यम से परिवारों में माता पिता की आज्ञापालन एवं उनके लिए किये जाने वाले सेवाकार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्कार संकल्प अभियान चलाएगा। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सत्य सनातन संस्कृति मंच की एक आवश्यक बैठक प्रसिद्ध चिकित्सक डा.रवि कनकने की अध्यक्षता में सत्यार्थ साहित्यकार संस्थान के केन्द्रीय कार्यालय अन्नपूर्णा कालोनी में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम शरण नायक सत्य ने कहा कि आज समाज में हमारे बुजुर्गों की दयनीय स्थिति है। उनकी संतानें उन्हें वृद्धाश्रम भेज रहीं हैं। अधिकांश पुत्र अपने माता पिता के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। ऐसी बुराइयों को रोकने के सत्य सनातन संस्कृति मंच संस्कार संवर्धन संकल्प अभियान को जनजागरण अभियान के रूप में चलाएगा तथा आज्ञाकारी पुत्रों को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करेगा।
मंच मण्डल संयोजक डा.रामशंकर भारती ने श्रवण सपूत सम्मान परंपरा को प्रभावी बनाने के लिए सभी से आह्वान किया। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व सत्य सनातन संस्कृति मंच के महामंत्री डा.पवन गुप्ता तूफान ने किया।
इस अवसर पर जी.पी.वर्मा मधुरेश ,संजीव त्रिपाठी,
प्रदीप कुमार पाण्डेय , सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा , संजय दुबे
आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में मंच के संगठन मंत्री देव नायक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया