सूखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो उपकार
@शिवकुमार शर्मा
बूंदी(07मार्च 2022)। भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देई के तत्वाधान मे 3 दिवसीय स्काउट गाइड रोवर रेंजर शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपल्या मे आयोजित किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन 185 स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने पर्यावरण संरक्षण जनचेतना नारों के साथ पैदल मार्च करते हुए राम गढ़ अभ्यारण्य व वहां वन वाहन से भ्रमण किया।
यूनिट लीडर सर्वेश तिवारी ने बताया कि भावी पीढ़ी को वन, वन्य जीव, जैव विविधता, अरण्य संस्कृति तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व से रूबरू करवाने के उद्देश्य से शिविर के दौरान वन भ्रमण हाइक का आयोजन किया गया । हाईक के दौरान संभागी शिविरार्थी अलग-अलग टोलियों में खोज के चिन्हों के माध्यम से वन बचेंगे तो ही हम बचेंगे, हम सब ने ठाना है पर्यावरण को बचाना है, सूखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो उपकार आदि जनचेतना कारी नारों कॉल लगाते हुए आगे बढ़े।
वन भ्रमण हाइक के माध्यम से शिविर के स्काउट गाइड को विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों जीव जंतुओं की आवाजों आदि का अध्ययन टास्क दिया गया था जिसे पूर्ण करना था । कई बच्चों ने पहली बार अनेक जीवो व पेड़ पौधों को देखा और उनके बारे में ज्ञान प्राप्त किया ।भ्रमण के दौरान बच्चों को सहायक ज़िला कमिश्नर रणजीत सिंह वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया इंस्टिट्यूट के मोहित कुमार पाहिरा, सचिव मेघराज शर्मा व् अन्य फॉरेस्ट अधिकारियो ने वन्य जीवों के बारे मे जानकारी दी ।
सहायक सचिव नीरज कुमार शर्मा , ट्रेनिंग काउन्सलर सियाराम शाहू व् बाबूलाल मीणा स्काउट मास्टर रमेश चंद मीना देवेंद्र सिंह हाडा भेरू सिंह हाडा राजेन्द्र मीणा रेन्जर लीडर राज किरन सैन ने सहयोग किया।