Breaking News

काशीपुर में एक और स्टोन क्रेशर पर अवैध खनन में 99. 60 लाख का जुर्माना

@शब्द दूत ब्यूरो (05 मार्च 2022)

काशीपुर । बीते दिनों राजस्व और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने काशीपुर के  ढकिया कला स्थित मुरलीवाला स्टोन इंडस्ट्री का भी संयुक्त निरीक्षण किया था।

जिलाधिकारी ने स्थित मै. मुरलीवाला स्टोन इंडस्ट्रीज ग्राम महादेव नगर, ढकिया कला पर अवैध खनन करने पर  99 लाख, 60 हजार, 720 का जुर्माना लगाया है। डीएम युगल किशोर पंत ने बताया कि मै. मुरलीवाला स्टोन इंडस्ट्रीज द्वारा कुल रकवा 4.280 हैक्टेयर क्षेत्र में 4 मीटर की गहराई में स्वैल फैक्टर 1.6 मानते हुए खुदान से निकलने वाले कुल 2,73,920 घन मीटर आरबीएम की निकासी 6 माह में किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। औचक निरीक्षण के दौरान स्वीकृत सीमांकित क्षेत्र 4.280 है0 में औसत अनुसार 77 मीटर में स्वैल फैक्टर 1.6 मानते हुए कुल 21,560 घन मीटर/47,432 टन उपखनिज का अवैध खनन किया गया है। इस प्रकार कुल 21,560 घनमीटर/47,432 टन अवैध खनन की रॉयल्टी का तीन गुना 308 रुपये प्रति घनमीटर की दर से 99 लाख, 60 हजार, 720 धनराशि का जुर्माना लगाया गया है।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०४ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-