@शब्द दूत ब्यूरो (05 मार्च 2022)
काशीपुर । उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन तथा उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठनों के सभी सदस्यों ने अपने अपने त्यागपत्र दे दिये हैं। अब इन दोनों संगठनों की काशीपुर शाखा का उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन में विलय होने जा रहा है।
यह जानकारी उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के प्रदेश संयोजक कैलाश पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि इस आशय की एक बैठक हुई जिसमें प्रांतीय एवं मंडलीय स्तर पर इम्पलाइज यूनियन के कार्यों की समीक्षा के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है। सभी सदस्य अब विधिवत उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की सदस्यता लेंगे तथा कार्यालय भी अब इसी यूनियन का रहेगा।