Breaking News

काशीपुर :उक्रांद प्रत्याशी के आभार ज्ञापन समारोह में पर्वतीय गीत संगीत की झलक से लोग हुये मंत्रमुग्ध, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (05 मार्च 2022)

काशीपुर । उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये सहयोग व समर्थन के लिए कार्यकर्ताओं तथा सहयोगियों का संक्षिप्त समारोह में आभार जताया।

रूद्राक्ष गार्डन में यूं तो यह समारोह धन्यवाद ज्ञापन के लिए आयोजित किया गया था लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धीरे-धीरे इस समारोह को पर्वतीय सांस्कृतिक समारोह के रूप में बदल दिया। राजनीतिक भाषणों के बीच जब वहाँ मौजूद महिलाओं और पुरूषों ने पर्वतीय गीतों और कविताओं का दौर शुरू किया तो ऐसा लगा मानो पहाड से सुरीले संगीत की लहरें उठने लगी। खासकर प्रकाश खनुलिया की स्वरचित कुमांऊनी कविता का सस्वर वाचन, प्रभा तिवारी और विमला बौड़ाई का युगल होली गीत वहाँ बैठे लोगों को गौरवशाली पर्वतीय परंपरा की ओर ले गया।

इससे पूर्व उक्रांद के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र जोशी, उम्मीदवार मनोज कुमार डोबरियाल, जी एस रावत, शिव सिंह रावत, देवकी नैनवाल, डॉ जी एस रावत ने चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। वक्ताओं ने चुनाव के दौरान मिले सहयोग से आशान्वित होते हुए कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड में यूकेडी की सरकार बनने में अब कोई संशय नहीं है। हालांकि समय लगता है लेकिन ऐसे ही प्रयास जारी रहे तो उत्तराखंड राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय दल की सरकार अवश्य बनेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव आर सी त्रिपाठी ने किया।

इस समारोह में हरजाप सिंह ,केंद्रीय संगठन मंत्री,शिव सिंह रावत अध्यक्ष कुमाऊं मंडल पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, श्रीमती सुधा डोबरियाल, रजनीश कुमार ,रश्मि डोबरियाल ,डॉ जी एस रावत,  गिरीश चंद्र अधिकारी एडवोकेट,  अनिल शर्मा ,श्रीमती प्रभा तिवारी ,सूरज सिंह बिष्ट,  प्रवेश चंद्र नवानी, जगदीश चंद बोड़ाई ,श्रीमती देवकी नैनवाल , घनश्याम नैनवाल, प्रकाश खनौलिया, श्रीमती विमला ,भुवन मोलिखी ,वसीम जहां, प्रदीप जोशी पवन जोशी, मक्खन सिंह ,मनोज भंडारी आदि शामिल रहे।

 

Check Also

हल्द्वानी:यू ट्यूबर सौरव जोशी की उपलब्धि,भारत के टाप 100 डिजिटल स्टार सूची में छठे स्थान पर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (07 दिसंबर 2023) हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-