Breaking News

उत्तराखंड: एक गांव ऐसा जहां एक ही दिन होता है 800 लोगों का जन्मदिन

@शब्द दूत ब्यूरो (01 मार्च, 2022)

दुनिया में लाखों लीग एक दिन में जन्म लेते हैं और कई लाख लोग एक ही दिन मरते भी हैं। ऐसे में अगर कोई आपसे यह कहे कि एक ही दिन पूरे गांव में सैकड़ों लोगों का जन्मदिन आता हो तो क्या विश्वास करेंगे।

यह जानकर आप भी चौंक गए होंगे। आखिर यह मुमकिन कैसे है कि 800 परिवार के लोगों का जन्मदिन एक ही दिन आता है। मगर यह उत्तराखंड है, यहां ऐसे चमत्कार नहीं होंगे तो और कहां होंगे।चलिए आपको बताते हैं कि यह मुमकिन कैसे है। उत्तराखंड के गांव में कुछ साल पहले यह मामला सामने आया था जहां पर 800 लोगों की डेट ऑफ बर्थ एक जैसी लिख दी गई थी।

यह मामला है हरिद्वार के गेंडीखाता पंचायत का। जी हां, हरिद्वार जिले के लाल डांग क्षेत्र में पंचायत गेंडीखाता की वन गुर्जर बस्ती में 800 परिवार के प्रत्येक शख्स का जन्मदिन एक ही दिन यानी कि एक जनवरी को हुआ है और यह सब हुआ है आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी की बदौलत।

दरअसल आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी ने अपना काम जल्दी खत्म करने के चक्कर में सभी लोगों की जन्म तारीख एक जनवरी कर दी थी। बता दें कि इस गांव की कुल आबादी लगभग 5000 है। यहां पर अधिकतर लोग अशिक्षित हैं ऐसे में लोगों को इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। गांव वालों का कहना है कि उनको आधार कार्ड एजेंसी ने कागज जमा करने को कहा जिसके बाद गांव वालों ने एजेंसी द्वारा कहे गए सारे डॉक्यूमेंट जमा करा दिए और एजेंसी ने जल्दी-जल्दी काम खत्म करने के चक्कर में लापरवाही कर दी और गांव के 800 लोगों की जन्मतिथि एक जैसी डाल दी।

गांव वालों की शिकायत पर कुछ के आधार कार्ड तो सही हो गए मगर अभी भी कई लोगों के आधार कार्ड पर एक ही जन्म तिथि मौजूद है। गांव वालों का कहना है कि एक ही जन्म तिथि के कारण लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में भी दिक्कत हो रही है।

Check Also

कांग्रेस सासंद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिली, सभापति जगदीप धनखड़ ने दी जानकारी, राज्यसभा में हंगामा, मामले की जांच के आदेश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2024) नयी दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-