@शब्द दूत ब्यूरो (28 फरवरी 2022)
काशीपुर । महाशिवरात्रि पर्व पर पवित्र गंगाजल लेकर हरिद्वार से काशीपुर पहुंचे कांवड़ियों के स्वागत और भोजन के लिए शहर में तमाम स्थानों पर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया है।
जसपुर खुर्द में कांग्रेस के प्रदेश सचिव शिवम शर्मा द्वारा महादेव को जल अर्पित करने आये कांवड़ियों का स्वागत किया गया। कांवड़ियों के भोजन व विश्राम की व्यवस्था का प्रबंध किया गया। इससे पूर्व बीती शाम पूजा अर्चना के साथ भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वहां कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।