Breaking News

पोस्टल बैलेट वीडियो फर्जी, हार के डर से बहाने बना रही है कांग्रेस: मदन कौशिक

@शब्द दूत ब्यूरो (23 फरवरी, 2022)

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सैनिकों के डाक मतपत्रों का जो वीडियो वायरल किया है, वो फर्जी है।

विधानसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद पहली बार भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे मदन कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेताओं में सेना और संवैधानिक संस्थानों का अपमान करने की होड लगी है | पूर्व सीएम हरीश रावत का ट्वीट के साथ जारी वीडियो भी इसी परंपरा का हिस्सा है। कौशिक ने कहा कि राजनीतिक विद्वेष के चलते ही उनके शीर्षस्थ नेता ने सैनिकों के डाक मतपत्रों का फर्जी वीडियो जारी किया है ।

कौशिक ने कहा कि बिना किसी पुख्ता प्रमाण और जांच के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का सैनिकों के मतदान को लेकर चुनाव की गोपनीय प्रक्रिया का वीडियो वायरल करना भारतीय सेना का अपमान है। उन्हीनें कहा कि दिवंगत जनरल विपिन रावत के कटआउट लगाकर प्रचार करना, कांग्रेस पार्टी का वीर जवानों के प्रति सम्मान दिखावा मात्र था।

मदन कौशिक ने कहा कि जैसे-जैसे विधानसभा बूथों से जमीनी हकीकत सामने आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा की सत्ता में वापिसी तय होती जा रही है | अब चूंकि कांग्रेस को भी इसका बखूबी अंदाज़ा हो गया है, इसलिए वह हमेशा की तरह ईवीएम में छेड़छाड़ व डाकपत्रों में धांधली को लेकर बगैर सिर-पैर के आरोप लगाने लगी है।

पार्टी में भितरघात के आरोपों पर कौशिक ने कहा कि सभी बाते पार्टी के संज्ञान में है। सही समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी । विधायकों और प्रत्याशियों को पार्टी फोरम में ही अपनी बात रखनी चाहिए। गौरतलब है कि लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष कौशिक पर भितरघात का आरोप लगाया था। इसके बाद चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी, काशीपुर के हरभजन सिंह चीमा और यमुनोत्तरी विधायक केदार रावत ने भी स्थानीय नेताओं पर चुनाव में भितरघात के आरोप लगाए।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०३ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-