@शब्द दूत ब्यूरो (22 फरवरी 2022)
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी फेसबुक वाल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। हरीश रावत का दावा है कि यह वीडियो डीडीहाट विधानसभा का है जहाँ कुछ सेना के जवान अपने अनुपस्थित साथी जवानों के वोट डाल रहे हैं।
फेसबुक पर पोस्ट किये अपने वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सनसनीखेज आरोप लगाये हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग को संबोधित करते हुए लिखा है कि –
#डीडीहाट_विधानसभा का एक छोटा #वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूंँ, इसमें एक #आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे #वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?
नोट-शब्द दूत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।