@शब्द दूत ब्यूरो (22 फरवरी 2022)
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव आनंद सिंह मेहरा ने कहा है कि उत्तराखंड की जनता हरीश रावत को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहती हैं।
आनंद मेहरा ने कहा कि इस बार उत्तराखंड की जनता ने हरीश रावत के सीएम चेहरे के साथ साथ कांग्रेस को वोट किया है। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है कि इस बार पूरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर हरीश रावत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। राज्य की युवा पीढ़ी भी हरीश रावत के नेतृत्व पर विश्वास जता रहे हैं।