@शब्द दूत ब्यूरो (19 फरवरी 2022)
काशीपुर। खाद्य विभाग की टीम ने काशीपुर में एक आइसक्रीम बनाने की फैक्ट्री समेत एक डेयरी और तेल पेराई की दुकान पर छापामार कर सैंपल लिये। सैंपल लेकर टीम ने जांच के लिए लैब भेज दिये हैं।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुद्रपुर ललित मोहन पांडे के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने रामनगर रोड क्रॉसिंग के पास स्थित एक आइसक्रीम बनाने की फैक्ट्री में छापा मारा। यहां से टीम ने दूध पाउडर और शुगर के सैंपल लिये। इसके बाद टीम ने एक सरसों की तेल पेराई उद्योग पर छापा मारा। टीम ने दुकान से सरसों तेल का सैंपल भरा। टीम ने नगर निगम के पास स्थित एक डेयरी पर भी छापा मार वहां से मावा व घी का सैंपल लिया।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पांडे ने बताया कि प्रदेश के चार जिलों उधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून में खाद्य विभाग द्वारा विशेष अभियान 16 फरवरी से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले से अभी तक 15 सैंपल लिये गए है। सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। जिसकी शीघ्र रिपोर्ट आ जाएगी। यदि सैंपल फैल होता है तो आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ आरके शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागेश्वर विपिन कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुद्रपुर आशा आर्या आदि शामिल थे।