Breaking News

उत्तराखंड: मतदान के बाद जीत के प्रति आश्वस्त प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल ने बिताया अपने क्षेत्र में समय

@शब्द दूत ब्यूरो (16 फरवरी, 2022)

सत्ता पाने को पिछले करीब डेढ़ महीने से चुनाव के कार्यों में जुटे पार्टी के दिग्गज नेताओं और प्रत्याशियों ने आराम भी किया तो इसी अंदाज में मिलने वालों से मुलाकात भी की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि वह पौड़ी जिले में अपने गांव सौंटी पहुंच गए हैं। गोदियाल श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं।

गोदियाल ने दिनभर श्रीनगर, पाबौ, खिर्सू समेत विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं से मुलाकात कर उनका धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त फीडबैक कांग्रेस के पक्ष में अच्छे मतदान की जानकारी दे रहा है। जिन क्षेत्रों में पार्टी को अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन की उम्मीद थी, उन क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने कांग्रेस को प्यार दिया है।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी काफी समय चकराता विधानसभा क्षेत्र स्थित अपने गांव बिरनाड में बिताया। बिरनाड व आसपास के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्होंने मतदाताओं की थाह ली। इसके बाद वह कोटी कनासर, कोरुवा, साहिया, हरिपुर कालसी होते हुए रात्रि में देहरादून में यमुना कालोनी स्थित आवास पहुंचे।

प्रीतम सिंह ने कहा कि चकराता की जनता का उन्हें लगातार प्यार मिलता रहा है। इस बार उन्हें पहले की तुलना में अधिक प्यार मतदाताओं ने दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में बड़ा बहुमत मिलने जा रहा है। 10 मार्च को परिणाम सामने आने पर यह पता चल जाएगा। जनता अब सुशासन चाहती है। कांग्रेस इस आशा को पूरा करेगी।

Check Also

बड़ी खबर :सीएम धामी ने मरचुला में हुई बस दुर्घटना की जानकारी ली और राहत बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए, अब तक 15 शव निकाले गए

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 नवंबर 2024) देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-