@शब्द दूत ब्यूरो (16 फरवरी, 2022)
उत्तराखंड विधानसभा की आठ हॉट सीटों पर मतदान प्रतिशत में आए उतार-चढ़ाव से समीकरण उलझ गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे यह दोनों सीट हॉट सीट बन गई है। इन सीटों में से कई पर पिछली बार के मुकाबले अधिक मतदान हुआ है।
जबकि कुछ सीटों के मत प्रतिशत में गिरावट आई है। ऐसे में इन सीटों के चुनाव परिणाम दिलचस्प होने तय हैं। हॉट सीटों की हार-जीत न केवल यहां से लड़ रहे नेताओं का भविष्य तय करेगी बल्कि राज्य की राजनीति को भी काफी हद तक प्रभावित करेगी। दरअसल राज्य की आठ सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े चेहरे मैदान में हैं।
उनमें लालकुआं से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, श्रीनगर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कोटद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री जनरल बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी और सुरेंद्र सिंह नेगी, गंगोत्री से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल, टिहरी सीट से कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, ऋषिकेश से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं।
राज्य की आठ हॉट सीटों में से दो पर मतदान प्रतिशत बढ़ा है जबकि छह सीटों पर घटा है। हालांकि लालकुआं में मतदान प्रतिशत में बहुत मामूली ही गिरावट आई है। खटीमा और श्रीनगर में मतदान प्रतिशत पिछली बार के मुकाबले बढ़ा है जबकि कोटद्वार, ऋषिकेश, हरिद्वार, टिहरी, गंगोत्री, लालकुआं में मतदान प्रतिशत में गिरावट आई है।