@शब्द दूत ब्यूरो (16 फरवरी, 2022)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी इस बार 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। धामी ने ये भी दावा किया कि राज्य में बीजेपी ही अगली सरकार बनाएगी। धामी ने कहा, ‘‘आप 10 मार्च आने दीजिए. आप देखेंगे कि हम 60 (का आंकड़ा) पार कर लेंगे।’’
बता दें कि राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी और इस बार उसने चुनाव में ‘अबकी बार, साठ पार’ का नारा दिया था। चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे।
इस बीच कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश से बीजेपी सरकार की विदाई हो रही है और कांग्रेस सत्ता में आ रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से कम से कम 48 पर विजय हासिल करेगी।