@शब्द दूत ब्यूरो (15 फरवरी 2022)
उत्तराखंड भाजपा में पार्टी के गद्दार नेताओं का बोलबाला है। यह बात कोई विपक्षी दल के नेता नहीं कह रहे वरन भाजपा के विधायकों द्वारा ही कही जा रही है। लक्सर विधायक संजय गुप्ता के बाद काशीपुर भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भी पार्टी के गद्दारों पर निशाना साधा है।
बीते रोज़ लक्सर विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर ही पार्टी से गद्दारी का आरोप लगाते हुए सनसनी मचा दी थी। अब काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर में भाजपा के भीतर गद्दार नेताओं के होने की बात कह कर तूफान मचा दिया है।
चुनाव नतीजों से काफी पहले भाजपा में गद्दारों के जिक्र ने आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर बहुत कुछ कह दिया है। क्या भाजपा के नेताओं को आशंका है कि जीत की राह अब मुश्किल हो गई है? सूबे में क्या दोबारा भाजपा की सरकार बनने के दावे और पार्टी के ही नेताओं द्वारा गद्दारी के आरोपों का विरोधाभास परिवर्तन की आहट तो नहीं?